हम वो हैं, जो हमें हमारी सोच ने बनाया है - swami vivekanand

स्वामी विवेकानंद के कुछ ऐसे प्रेरक विचारे, जिनका ध्यान रखने पर आप सफलता हासिल कर सकते हैं :-
As you think as you be

आपको अंदर से बाहर की ओर विकसित होना है। कोई तुम्हें पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हें आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।

हम वो हैं, जो हमें हमारी सोच ने बनाया है। इसलिए इस बात का धयान रखें कि आप क्या सोचते हैं। जैसा आप सोचते हैं वैसे बन जाते हैं।
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए, आप यकीन कर सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं।

तन्हा बैठकर न देख हाथो की लकीर अपनी, उठ बांध कमर और लिख दे खुद तक़दीर अपनी. - self depend make us success.


सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।

हम जितना ज्यादा बाहर जाए और दूसरों का भला करें, हमारा हृदय उतना ही शुद्ध होगा और परमात्मा उसमें वास करेंगे।

पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है, फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।
भला हम भगवान को खोजने कहां जा सकते हैं, अगर उसे अपने हृदय और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते।

जो दुनिया को हिलाना चाहता है, सबसे पहले उसे खुद हिलना चाहिए : Improve yourself at right time


किसी भी चीज से मत डरो। तुम अद्भुत काम करोगे। यह निर्भयता ही है जो पलभर में परम आनंद लाती है

जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए, नहीं तो लोगों का आप पर विश्वास उठ जाता है
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।

दुरी महत्वपूर्ण नहीं होती; मुश्किल तो सिर्फ पहला कदम होता है - To save time choose right time

हम वो हैं, जो हमें हमारी सोच ने बनाया है - swami vivekanand हम वो हैं, जो हमें हमारी सोच ने बनाया है - swami vivekanand Reviewed by Guddu Kumar on 9:46 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.