अपना चेहरा सूर्य के प्रकाश के तरफ रखिये और आपको कोई परछाई नहीं दिखाई देगी।
हेलेन केलर
वो जो मधुमक्खी के छत्ते के लिए ठीक नहीं है वो मधुमक्खी के लिए भी अच्छा नहीं हो सकता।
मार्कस औरेलियस
मैंने पूरी ज़िन्दगी वहां कांटे निकालने और फूल लगाने का प्रयास किया है , जहाँ वो विचारों और मन में बड़े हो सके।
अब्राहम लिंकन
अनुकूल बनें या नष्ट हो जाएं, अब या कभी भी, यही प्रकृति की निष्ठुर अनिवार्यता है।एच. जी. वेल्स
और वो दिन आ गया जब कली के अन्दर बंद रहने का जोखिम खिलने के जोखिम से अधिक दर्दनाक था।एनेस निन
अपनी पहली सांस लेने के पहले के नौ महीने छोड़ दिया जाए तो इंसान अपने काम इतने अच्छे ढंग से नहीं करता जितना कि एक पेड़ करता है ।
जार्ज बर्नार्ड शा
आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है।राबर्ट ग्रीन इन्गेर्सोल
अगर कोई तरीका दूसरे तरीके से बेहतर है तो आप निश्चित रूप से कह सकते हैं कि वो प्रकृति का तरीका है।अरस्तु
हम मनुष्य के बनाए क़ानून तोड़ सकते हैं, पर प्रकृति के नियमों को नहीं।जुल्स वेर्ने
प्रकृति में गहराई से देखिये, और आप हर एक चीज बेहतर ढंग से समझ सकेंगे।
ऐल्बर्ट आइन्स्टाइ
प्रकृति में गहराई से देखिये, और आप हर एक चीज बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। - ऐल्बर्ट आइन्स्टाइ
Reviewed by Guddu Kumar
on
10:30 PM
Rating:
No comments: