आपके जीवन की क्वालिटी इस बात पर निर्भर करती है कि आपका बहुत अच्छा करने का वचन कितना गहरा है। आपने क्या क्षेत्र चुना, उससे कोई फर्क नही पड़ता।
- विन्स लंबर्डी
बड़े सपने देखें; केवल बड़े सपनों में ही वो शक्ति है जो इंसान के मन को बढ़ाता है।
- मार्कस ओरेशियस
कल चला गया। कल अभी नहीं आया है। हमारे पास आज ही है। चलो शुरू करें। - मदर टेरेसा
एक इंसान एक स्पष्ट प्रयोजन के साथ ऊबड़-खाबड़ रास्ते में भी उन्नति कर लेगा लेकिन अगर प्रयोजन स्पष्ट न हो तो अच्छे रास्ते पर भी उन्नति नही होगी।
- थॉमस कैराइल
मैं अपनी आत्मा का अधिकारी हूँ,
मैं अपनी किस्मत का मालिक हूँ।
- विलियम हेनले
जब आप वो काम करना शुरू करेंगे जो आपको पसंद है तो फिर जीवन में आप कभी दूसरे दिन काम नही करेंगे।
- ब्रायन ट्रेसी
मैं जितना परिश्रम करूँगा, उतना भाग्यवान बनूँगा।
- जेम्स थर्बर
प्रकृति में गहराई से देखिये, और आप हर एक चीज बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। - ऐल्बर्ट आइन्स्टाइ
हर समय सीखना किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए कम से कम जरूरत है।
- डेनिस वेटले
आपके कमाये पैसो में से कुछ हिस्सा आपका है और अगर आप पैसे नही जमा करते तो महानता के बीज आपमे नही है।
- डब्ल्यू क्लेमेंट स्टोन
आप जो कर रहे है, अगर आप उसमें बहुत अच्छे बन जाते है, तो आपको ज्यादे पाने से और शीघ्रता से आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता ।
- डैंन केनेडी
आपको जीवन मे वो सब मिल सकता है जो आप चाहते है अगर आप अन्य लोगों की मदद करें उसमे जो वो चाहते है।
- जिग जिगलर
महान मस्तिष्क उद्देश्य से भरे होते है, और अन्य लोगों के पास केवल इच्छाऍ होती हैं। - वाशिंगटन इरविन
हर समय सीखना किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए कम से कम जरूरत है। - डेनिस वेटले
Reviewed by Guddu Kumar
on
9:22 PM
Rating:
No comments: