जिसे करना हमारी शक्ति में है, उसे न करना भी हमारी शक्ति में है.
- अरस्तु
|
आधुनिक मनुष्य उन चीजो को खरीदने लायक पैसा कमाने के पीछे पागल है, जिनका आनंद वह व्यस्तता के कारण नहीं ले सकता.
- फ्रैंक ए. क्लार्क
जिन चीजो को मनुष्य खर्च कर सकता है, उनमे समय सबसे मूल्यवान है.
- थियोफ्रेस्ट्स
घड़ी को न देखते रहे; वही करे जो यह करती है. चलते रहें .
- सेम्युअल लिवेन्सन
सिर्फ वही इतिहास मूल्यवान है, जो हम आज बनाते हैं.
- हेनरी फोर्ड
जिसे करना हमारी शक्ति में है, उसे न करना भी हमारी शक्ति में है.
- अरस्तु
जो लोग अपने समय का सबसे बुरा उपयोग करते है, वही सबसे पहले इसकी कमी का रोना रोते है.
- जीन डे ला ब्रुयर
गुमशुदा होने की बात करे, तो यह समझ पाना मुश्किल है कि वे आठ घंटे कहाँ चले जाते है, जो आठ घंटे की नींद और आठ घंटे की नौकरी के बाद बचते है.
- डग लार्सन
लक्ष्य से आपकी योजना को आकार मिलता है, योजना से आपके कार्य तय होते है, कार्यो से परिणाम हासिल होते है और परिणाम से आपको सफलता मिलती है. और यह सब लक्ष्य से शुरू होता है.
- शैड हेल्म्सटेटर
अमीर बनने का मतलब है पैसा होना; बेहद अमीर बनने का मतलब है समय होना .
- मार्गरेट बोनानो
संसार हर उस व्यक्ति को जगह देने के लिए एक तरफ हट जाता है, जो जानता है कि वह कहाँ जा रहा है.
- डेविड जार्डन
अगर आपको वह फसल पसंद नहीं है, जो आप काट रहे है, तो उस बीज की जाँच करे, जो आप बो रहे है.
- अज्ञात
मुर्ख व्यक्ति जो काम अंत में करता है, बुद्धिमान व्यक्ति उस काम को तत्काल कर देता है. दोनों एक ही काम करते है; फर्क सिर्फ समय का होता है.
- बाल्तेसर ग्रेशियन
उसने खाली कुंओं में खाली बाल्टी डालने में पूरी जिंदगी गुजार दी और अब वह उन्हें ऊपर खीचने में अपना बुढ़ापा भी बर्बाद कर रहा है.
- सिडनी स्मिथ
अगर आप नहीं, तो फिर कौन? अगर अभी नहीं, तो फिर कब ?
बोले या लिखे गए सबसे दुखद शब्द है, 'मैं यह काम कर सकता था.'
- व्हिटियर
सफल व्यक्ति ऐसे काम करने की आदत डाल लेता है, जिन्हें असफल लोग नहीं करना चाहते. हालांकि सफल व्यक्तियों को भी वे काम अच्छे नहीं लगते है, लेकिन उद्देश्य को याद रखते हुए वे नापसंद कार्यो से मुंह नहीं मोड़ते.
- ई. एम. ग्रे.
जिसे करना हमारी शक्ति में है, उसे न करना भी हमारी शक्ति में है. - Time Management Quotes
Reviewed by Guddu Kumar
on
10:16 AM
Rating:
No comments: